Arranged Marriage Status in Hindi | Sad Arranged Marriage shayari for Whatsapp :- अरेंज्ड मैरिज एक प्रकार का वैवाहिक मिलन होता है, जिसमें वर और वधु का चयन स्वयं भागीदारों द्वारा किया जाता है, चयन प्रक्रिया में परिवारों और उनमें से सामाजिक समूहों की कुल भागीदारी होती है। कुछ संस्कृतियों में एक युवा व्यक्ति के लिए जीवनसाथी खोजने के लिए एक पेशेवर मैचमेकर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह जबरन विवाह के विपरीत है, जहां या तो दूल्हा या दुल्हन या दोनों का विवाह में कोई कहना नहीं है। यह डेटिंग प्रक्रिया के विपरीत भी है, जहां या तो परिवारों और सामाजिक मंडलियों की भागीदारी नहीं है।
कई संस्कृतियों में व्यवस्थित विवाह ऐतिहासिक रूप से प्रमुख रहे हैं। यह प्रथा कई क्षेत्रों में आम है, विशेष रूप से दक्षिण एशिया में, हालांकि दुनिया के कई अन्य हिस्सों में, 19 वीं और 20 वीं शताब्दी के दौरान इस प्रथा में काफी गिरावट आई है।
कुछ परिवारों में प्रचलित जबरन विवाह, संयुक्त राष्ट्र द्वारा निंदा की जाती है, और एक विवाहित विवाह नहीं है। जबरन बाल विवाह की विशिष्ट उप-श्रेणी की विशेष रूप से निंदा की जाती है। अन्य संस्कृतियों में लोग ज्यादातर अपना साथी चुनते हैं।
Arranged Marriage Arranged Marriage Status in Hindi | Sad Arranged Marriage shayari for Whatsapp, Beautiful quotes on arranged marriage, Sad Marriage Quotes In Hindi, Arranged marriage status for Whatsapp, Arrange marriage love shayari, Love Marriage vs Arranged Marriage Quotes in Hindi, Arrange marriage quotes, Funny Quotes on arranged marriage,
Arranged Marriage Status in Hindi | Sad Arranged Marriage shayari for Whatsapp
ये किसी का होने का अहसास कितना खूबसूरत होता है
कैसे एक अनजान परिवार हमारी पूरी जिंदगी बन जाता है
इतनी चँचल सी मैं,अब कितनी गम्भीर हो गयी
पता ही नहीं चला,मै कब इतनी बड़ी हो गयी
कितना अजीब है ना,पूरी ज़िंदगी जहाँ गुज़ार देते हैं
उस पेड़ की नाज़ुक कली को इतना दूर भेज देते हैं
Arranged Marriage Status in Hindi | Sad Arranged Marriage shayari for Whatsapp
खुशियाँ,ज़िम्मेदारियाँ,प्यार, परिवार सब कुछ तो है
पर ऐसा सब आखिर क्यों ? ये सवाल आज भी है
मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे, अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती ।
वो खुद पर गरूर करते है, तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं, जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते !!
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना, हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते !!
Arranged Marriage Status in Hindi | Sad Arranged Marriage shayari for Whatsapp
मेरे बारे में इतना मत सोचना , दिल में आता हूँ , समज में नही ।
अब हर फैसले ज़िंदगी के खुद से ही लेने पड़ते हैं
बाबा की छाया,माँ का आँचल सब दूर लगने लगते हैं
ना जान, ना पहचान कुछ भी तो पता नहीं होता है
धीरे-धीरे कैसे कोई अजनबी हमारा सब कुछ बन जाता है
abhi sadi ka pahala hi sala tha, khushi ke mare mera bura hala tha, khushiyan kuchh yun umara rahin thi, ki sambhale nahi sambhala rahi thi..
अरेंज्ड मैरिज हो या लव मैरिज दोनों में शादी होती है,
दो महीने के बाद जीवन की सारी खुशियाँ आधी होती है.
अरेंज्ड मैरिज में दूल्हा ठगा हुआ महसूस करता है,
क्योंकि फोटो देखकर ही शादी के लिए “हाँ” करता है.
अरेंज्ड मैरिज खुद का दिल तोड़कर
घर वालों का दिल रखना पड़ता है,
लड़की-लड़का इक दूजे को पसंद नही करते
फिर भी शादी करना पड़ता है.
अरेंज्ड मैरिज के दायरे में वही आते है,
जो अपने जीवन सुंदर कन्या पटा नही पाते है.
Arranged Marriage Status in Hindi | Sad Arranged Marriage shayari for Whatsapp
अरेंज्ड मैरिज लाटरी की तरह है,
लग गई तो लग गई, वरना लग गई.
लड़के की औकात के हिसाब से ही लड़की मिलती है,
चाहे वो Love Marriage हो या Arranged Marriage हो.
अरेंज्ड मैरिज में तमाशा कुछ ऐसा होता है,
दूल्हे को छोड़कर पूरा परिवार खुश होता है.
संस्कारी लड़को के नसीब में अरेंज्ड मैरिज ही होता है,
क्योंकि उनमें गर्लफ्रेंड बनाने का दम नहीं होता है.
लव मैरिज करने में ही भलाई है,
अरेंज्ड मैरिज कोई कैसे करे इतनी महँगाई है.
बिका हुआ माल
वापिस नही होगा.
Love Marriage
पहले इस्तेमाल करे,
फिर विश्वास करे.
अरेंज्ड मैरिज का सबसे
बड़ा फायदा यह है कि
80 प्रतिशत से अधिक
मामलों में लड़के को ऐसी
लड़की मिल जाती है,
जैसी वह सात जन्मों
में भी पटा नही सकता.
Arranged Marriage Status in Hindi | Sad Arranged Marriage shayari for Whatsapp
Arranged Marriage – 25 लाख
Love Marriage – 2500 सौ रूपये
जागो ग्राहक जागो, लड़के को लेकर भागो.
अधूरे मन के साथ,
उसकी माँग में सिन्दूर भर कर आया हूँ,
रिश्तों के बाजार में
एक और जिन्दगी का सौदा करके आया हूँ.
अरेंज्ड मैरिज में लड़की की ख्वाहिशें अधूरी रह जाती है,
माँ-बाप को दुःख ना पहुँचें इसलिए लड़की हर दर्द सह जाती है.
शादी के बाद माँ-बाप कहते है
कि उनका बेटा जोरू का गुलाम हो गया,
जब तक माँ-बाप लड़के को बेचेंगे
तब तक लड़के गुलाम बनते रहेंगे.
ये दिल तेरे नाम कर दूँ,
यह बात सरेआम कह दूँ,
चुटकी भर सिन्दूर से
तेरा माँग भर दूँ.
जिनकी अरेंज्ड मैरिज होती है वो लव मैरिज करना चाहते है,
और जिनकी लव मैरिज होती है वो अरेंज्ड मैरिज करना चाहते है.
Love Marriage is Emotional Pain Before Marriage,
Arrange Marriage Is Emotional Pain After Marriage.
Love Marriage is a Crime,
Arranged Marriage is a Punishment.
अरेंज्ड मैरिज में उन लडको का विश्वास बढ़ जाता है,
जिनका पहले प्यार में ही दिल टूट जाता है.
Arranged Marriage Status in Hindi | Sad Arranged Marriage shayari for Whatsapp
अरेंज्ड मैरिज का लड्डू पहले कड़वा लगता है,
बाद में आदत पड़ जाती है तो अच्छा लगता है.
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना, हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते !!
मेरे बारे में इतना मत सोचना , दिल में आता हूँ , समज में नही ।
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका.
दीवानगी मे कुछ एसा कर जाएंगे। महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे। वादा है तुमसे, दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे।।
आपका ये विशेष दिन आखिरकार आ गया है, तो सबसे मनपसन्द, और एक झक्कास दिन बनाए । मेरे प्यारे दोस्तों के लिए शादी की शुभकामनाएं ।
bahana chahe sirpha pyar dulara; nahin mangati bare upahara; rista bana rahe sadiyon taka; mile bhai ko khushiyan hajara. Haippi rakṣa bandhana!
Arranged Marriage Status in Hindi | Sad Arranged Marriage shayari for Whatsapp
Jo sadiyon se aja bhi har riste se pyar hai, sincha jisako khuna se hamane aur mamata se sanvara hai, wo des hamara hai, wo des hamara hai.
May your life be with love by living with each other and you spend your times with handsome one, happywedding.
Masala abhi sadi ka pahala hi sala tha, khushi ke mare mera bura hala tha, khushiyan kuchh yun umara rahin thi, ki sambhale nahi sambhala rahi thi.
मेरे प्यारे दोस्तों के लिए शादी की शुभकामनाएं । मुझे आशा है कि आपका जीवनमे एक साथ खुशी, आनन्द और बहुत सारे प्यार से भरा रहे हमेशा हमेशा । Happy Wedding!
मेरे प्यारे दोस्तों के लिए शादी की शुभकामनाएं । मुझे आशा है कि आपका जीवनमे एक साथ खुशी, आनन्द और बहुत सारे प्यार से भरा रहे हमेशा हमेशा । Happy Wedding!
Arranged Marriage Status in Hindi | Sad Arranged Marriage shayari for Whatsapp
मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार खुशियां आये आपके घर कई हज़ार दिल से देते है हम बधाई शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई
अब से आप कभी अकेले नहीं होंगे, आपके पास हमेशा आपके पास कोई होगा, और आपको हमेशा कोई खास बात होती रहेगी, आपके विशेष दिन पर बधाई .
दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां शादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ
आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत तुम दोनों सदा रहो साथ साथ भगवन से बस यही है फ़रियाद आप जियो हज़ारो साल
सर पे तेरे सजा है सेहरा बाराती है तैयार पेहन के सूट बूट सजी धजी घोड़ी , न चले आप बिन मुबारक हो आप को , शादी का यह दिन
अपनी जिंदगी को बहुत सारी फूलों से सजाना , अपनी जिंदगी के हर पल का मज़ा लो. भगवान आपको आशीर्वाद दे
शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार
Arranged Marriage Status in Hindi | Sad Arranged Marriage shayari for Whatsapp
मेहँदी है रचने वाली हाथों में गहरी लाली कहें सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं तेरे मन को जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है
रंगीन शादी की रात का एक बड़ा सा जश्न पर बड़ों का आशीर्वाद और छोटों का प्यार मिलता है . मज़े करो ! भगवान का आशीर्वाद आपके साथ हो
शादी का समारोह केवल एक दिन का जश्न होता है पर शादी जिंदगी के हर दिन का जश्न बन जाता है . अपनी शादी शुदा जिंदगी के मज़े करो
जश्न का दिन है आज बधाइयों का लगा है अम्बार आज का दिन जैसे एक त्यौहार मेरे यार को चढ़ा है शादी का बुखार शादी की हो खूब बधाई तुझको यार
इधर तेरी शादी की शहनाई बजेगी दूर कही मेरी मेरी चिता जलेगी तेरी तस्वीर मेरी रूह में बसेगी तेरी बेवफाई का न कोई जिक्र उठेगा उठेगा इस जहाँ से तो मेरा जनाज़ा उठेगा
Arranged Marriage Status in Hindi | Sad Arranged Marriage shayari for Whatsapp
लव मैरिज स्टेटस इन हिंदी शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले दिल से दुआ है यह मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले किस्मत मिले ऐसी नसीब से के सब देखते रह जाए
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे
Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी Arranged Marriage Status in Hindi | Sad Arranged Marriage Shayari for whatsapp लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.akadstatus.com से जुड़े रह
No comments:
Post a Comment